
आयुष्मान कार्ड बनाने व उपयोग की प्रक्रिया होगी सरल: धन सिंह
-चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने उत्तराखंड में आयुष्मान कार्ड बनाने व उसके उपयोग की प्रक्रिया को सरल बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि शिविर के माध्यम से दो महीने में 30 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। 104 हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से कई स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। स्वास्थ्य सेवाओं को हाईटेक बनाने के लिए 3232 हेल्थ कर्मियों को टैबलेट भी दिए जा रहे हैं ताकि जनता को लाभ मिल सके।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। आयुष्मान कार्ड बनाने व उसके उपयोग की प्रक्रिया सरल बनाने के निर्देश चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने दिए है। दो महीने के अंदर राज्य के 70 लाख लोगों को यह सुविधा दे दी जायेगी। 104 हेल्पलाइन नम्बर का विस्तार कर वरिष्ठ नागरिकों सहित आम जरूरतमंद को सभी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जायेंगी...