Wednesday, October 29News That Matters

Tag: ऑनलाइन परिचर्चा

‘कोरोना काल में जड़ी-बूटियां’ परिचर्चा में शामिल हुए देश-विदेश के विषय विशेषज्ञ

‘कोरोना काल में जड़ी-बूटियां’ परिचर्चा में शामिल हुए देश-विदेश के विषय विशेषज्ञ

राष्ट्रीय
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। 'नई पीढ़ी' समाचार पत्र/ पत्रिका तथा देश के लेखकों पत्रकारों के प्रथम साझा मंच राइटर्स एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन (वाजा इंडिया) की तरफ से आयोजित ऑनलाइन परिचर्चा गत दिनों सफलतापूर्वक संपन्न हुई। परिचर्चा में देश-विदेश से जुड़े आयुर्वेद विशेषज्ञों, वरिष्ठ पत्रकारों, साहित्यकारों, समेत अनेक प्रबुद्धजनों की उपस्थिति रही। परिचर्चा का संचालन करते हुए वाजा इंडिया के संस्थापक महासचिव तथा नई पीढ़ी के संपादक शिवेंद्र प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि परिचर्चा की सबसे प्रमुख विशेषता इसका ऑनलाइन होना नहीं बल्कि इसकी प्रमुख विशेषता यह है कि इस परिचर्चा को प्रमुखता से नई पीढ़ी के आगामी जड़ी-बूटी विशेषांक में प्रकाशित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जड़ी-बूटियां धरती माँ की कोख उपजती हैं और इस परिचर्चा का शुभारंभ व समापन भी मातृशक्ति की मुखारविंदों से संपन्न होगा। परिचर्चा की श...