Tuesday, October 14News That Matters

Tag: डीएलएड संघ

डीएलएड प्रशिक्षितों के नियुक्ति के लिए किया शंखनाद, बजाई थालियां

डीएलएड प्रशिक्षितों के नियुक्ति के लिए किया शंखनाद, बजाई थालियां

राष्ट्रीय
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति की मांग को लेकर डीएलएड संघ ने आज शिक्षा निदेशालय में शंखनाद व थाली पीटकर प्रदर्शन किया। उसके बाद प्रशिक्षितों ने धरना शुरू कर दिया। प्रदर्शन में सभी 13 जिलों के प्रशिशिक्षि मौजूद रहे। संघ के प्रदेश सचिव हिमाशु जोशी ने कहा कि सरकार से प्रशिक्षितों को पिछले 2 साल से से सिर्फ नियुक्ति का आश्वासन दे रही है। जबकि, धरातल पर स्थिति जस की तस बनी हुई है, इसलिए अब धरना-प्रदर्शन भी उग्र होगा। मीडिया प्रभारी प्रकाश दानू ने कहा कि एक तरफ सरकार 24000 भर्ती करने की बात कर रही है, जिसमें 3000 पद प्राथमिक शिक्षकों के हैं। लेकिन, सरकार की असंवेदनशीता व विभागीय लापरवाही के कारण अभी मामला कोर्ट मे लंबित हैं। डायट डीएलएड प्रशिक्षित 2019 में प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं। लेकिन, उन्हें अभी तक नियुक्ति नहीं दी गई है। डीएलएड प्रशिक्षि...
डीएलएड प्रशिक्षित शंखनाद व थाली पीटकर करेंगे नियुक्ति के लिए आंदोलन का आगाज

डीएलएड प्रशिक्षित शंखनाद व थाली पीटकर करेंगे नियुक्ति के लिए आंदोलन का आगाज

राष्ट्रीय
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। डीएलएड संघ प्रशिक्षितों की नियुक्ति के लिए कल यानी 9 अगस्त से शिक्षा निदेशालय में धरना प्रदर्शन शुरू करने जा रहा है। संघ के सह मीडिया प्रभारी प्रकाश दानू ने बताया कि कल आंदोलन की शुरूआत शंखनाद व थालियां पीटकर की जाएगी। दानू ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 पूर्ण करने को लेकर सरकार के विरोध में डायट डीएलएड संघ अब सीधी लड़ाई लड़ेगा। कोविड की तीसरी लहर के आने की संभावना लगातार तेज हो रही है, इसलिए धरना-प्रदर्शन भी उग्र होगा। डायट डीएलएड संघ के साथ इस लड़ाई में मंच साझा करने अन्य संघ (स्टेट रेगुलर डीएलएड संघ, पूर्व बैच डीएलएड संघ) भी शामिल हो रहे हैं। इस बार की लड़ाई आर-पार होगी। तरफ सरकार अपनी नाकामयाबी छिपाने की पुरजोर कोशिश कर रही हैं, उसी समय भावी शिक्षकों का एक मंच पर आकर सीधी लड़ाई करना सरकार की छवि को और धूमिल करेगा। दानू ने कहा कि कल मीडिया के...