
उमेश पाल की हत्या के बाद असद ने बचने के लिए बनाया था फुलप्रूफ प्लान, लेकिन हो गई चूक !
माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का बचाव प्लान का खुलासा हुआ है. उमेश पाल की हत्या के बाद बचने के लिए असद ने बड़ा प्लान बनाया था, जो धरा का धरा रह गया. असद का मोबाइल बरामद हो गया. असद ने हत्या के बाद मोबाइल अपने लखनऊ वाले दोस्त आतिन जफर को छुपाने के लिए दे दिया था. ATM कार्ड का इस्तेमाल भी जफर ही कर रहा था.
उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को लेकर हर रोज खुलासे हो रहे हैं. अब सामने आया है कि उमेश पाल हत्याकांड अंजाम देने के बाद असद ने बचने के लिए भी फुलप्रूफ प्लान तैयार किया था. हत्याकांड के बाद असद ने लखनऊ में स्थित अपने दोस्त आतिन जफर को फोन कर मोबाइल छिपाने को कहा था.
हत्याकांड के बाद असद ने दूसरे नंबर से फोन कर आतिन जफर को कहा था कि मेरा मोबाइल कहीं छिपा दो. आतिन जफर ही उमेश पाल हत्याकांड के वक्त असद का मोबाइल और एटीएम कार्ड यूज कर रहा था. असद क...