Wednesday, July 2News That Matters

Tag: #bhopal paani pull news

उत्तराखंड : सालभर बाद थानो रोड के पुलों की जांच शुरू करने पहुंची टीम

उत्तराखंड : सालभर बाद थानो रोड के पुलों की जांच शुरू करने पहुंची टीम

उत्तराखण्ड, देहरादून
उत्तराखंड : सालभर बाद थानो रोड के पुलों की जांच शुरू, पहुंची टीम आखिरकार लंबे इंतजार के बाद थानो रोड पर भोपालपानी पुल की क्षतिग्रस्त एप्रोच रोड की मरम्मत शुरू हो पाएगी। क्योंकि, मरम्मत सिर्फ इस बात की पड़ताल पर अटकी थी कि क्योंकि इस पुल की एप्रोच रोड बार-बार क्षतिग्रस्त हो रही है। इस बात की जांच की जिम्मेदारी केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआइ) को दी गई थी और संस्थान के विशेषज्ञ बार-बार टालमटोल कर रहे थे। हालांकि, अब सीआरआरआइ के सात विशेषज्ञों की टीम ने दून पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। 30 अक्टूबर तक जांच की जाएगी और इसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग खंड देहरादून को रिपोर्ट दी जाएगी। भोपालपानी पुल की एप्रोच रोड निर्माण के साढ़े चार साल के भीतर तीन बार ढह चुकी है। इस स्थिति को देखते हुए ही मरम्मत की किसी भी विधि पर आगे बढ़ने से पहले यहां की मिट्टी, डिजाइन आदि की जांच कराने का निर्णय लिया...