
सरकारी धन के दुरुपयोग की गवाही दे रहा तहसील चौक पर बनाया गया फुट ओवर ब्रिज!
सरकारी धन के दुरुपयोग की गवाही दे रहा तहसील चौक पर बनाया गया फुट ओवर ब्रिज!
पूर्ववर्ती हरीश रावत की कांग्रेस सरकार में विधायक राजकुमार द्वारा बनवाया गया था यह फुट ओवर ब्रिज
"सफेद हाथी" बना यह फुट ओवर ब्रिज जनता की मेहनत के धन को कांग्रेस के रहमों-करम से डकार गया है?
देहरादून - सरकारी निर्माण कार्यों में अकसर सरकारी धन के दुरुपयोग होने की शिकायतें एवं समाचार सुर्खियों में आते रहे हैं| कई स्थानों पर निर्माण कार्य सिर्फ इसीलिए करवाने के मामले सामने आते रहे हैं, जो कि सिर्फ सरकारी खजाने अथवा धन की बंदरबांट अथवा दुरुपयोग वाले ही होते हैं| ऐसा ही एक सरकारी धन के दुरुपयोग का नजारा आज सरेआम देहरादून में ही अति व्यस्त चौराहे तहसील चौक पर देखने को मिल रहा है | इस तहसील चौक पर चौराहे को पैदल पार करने हेतु आम जनता के लिए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण पूर्व की कॉन्ग्रेस पार्टी की सरकार के कार्...