Wednesday, July 2News That Matters

Tag: #dgp abhinav kumar news

उत्तराखंड : डीजीपी ने बनाई चार सदस्यीय समिति,पुलिसकर्मियों की ACR दर्ज करने में आएगी पारदर्शिता

उत्तराखंड : डीजीपी ने बनाई चार सदस्यीय समिति,पुलिसकर्मियों की ACR दर्ज करने में आएगी पारदर्शिता

उत्तराखण्ड, देहरादून
उत्तराखंड : डीजीपी ने बनाई चार सदस्यीय समिति,पुलिसकर्मियों की ACR दर्ज करने में आएगी पारदर्शिता पुलिस में कर्मचारियों की वार्षिक मंतव्य (एसीआर) दर्ज करने के संबंध में एडीजी एडमिन की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया कि इससे एसीआर दर्ज करने में निष्पक्षता और पारदर्शिता का ज्यादा ध्यान रखा जा सकता है। ताकि, ग्रेडिंग सिस्टम में एकरूपता लाई जा सके। इस समिति में एडीजी एडमिन समिति के अध्यक्ष और पुलिस आईजी कार्मिक, आईजी पीएसी और आईजी इंटेलीजेंस सदस्य होंगे। वहीं, डीजीपी अभिनव कुमार ने पुलिस कप्तानों को अपराध पीड़ित योजनाओं के प्रति जागरुकता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी अपराध पीड़ित योजना के भुगतान प्रकरणों की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान पाया गया कि कुल अपराध के सापेक्ष अपराध पीड़ित सहायता पाने वाले लाभार्थियों की संख्या बेहद कम है। ऐसे म...