Friday, August 8News That Matters

Tag: #hakam singh news

उत्तराखंड : हाकम सिंह को केवल 13 महीने ही जेल में रोक पाई उत्तराखंड पुलिस, मगर साम्राज्य कर दिया ध्वस्त

उत्तराखंड : हाकम सिंह को केवल 13 महीने ही जेल में रोक पाई उत्तराखंड पुलिस, मगर साम्राज्य कर दिया ध्वस्त

उत्तराखण्ड
उत्तराखंड : हाकम सिंह को केवल 13 महीने ही जेल में रोक पाई उत्तराखंड पुलिस, मगर साम्राज्य कर दिया ध्वस्त नौकरियों के सौदागर कहे जाने वाले हाकम सिंह को पुलिस केवल 13 महीने ही सलाखों के पीछे रोक पाई, लेकिन इस बीच उसके साम्राज्य को ध्वस्त किया जा चुका है। उत्तरकाशी के मोरी में उसके आलीशान गेस्ट हाउस समेत कई संपत्तियों पर बुलडोजर चल चुका है। उत्तरकाशी के मोरी में उसके आलीशान गेस्ट हाउस समेत कई संपत्तियों पर बुलडोजर चल चुका है। कुल मिलाकर उसकी करीब छह करोड़ की संपत्ति को जब्त किया चुका है। परीक्षा धांधलियों के मामले में पुलिस ने शुरूआत से ही शिकंजा कसने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस को भी एक दिक्कत का सामना करना पड़ा जो कि आरोपियों की जमानत का आधार बना। दरअसल, सभी मामले पुराने थे। ऐसे में जब इनकी जांच शुरू हुई तो सभी साक्ष्य लगभग नष्ट हो चुके थे। कई बड़े आरोपियों से तो केस से संबंधित रिकवरी भी...