Saturday, October 25News That Matters

Tag: #news uttarkhand

उत्तरकाशी -ऊपर से खुदाई कर निकाले जाएंगे टनल से 340 घंटे से फंसे मजदूर!

उत्तरकाशी -ऊपर से खुदाई कर निकाले जाएंगे टनल से 340 घंटे से फंसे मजदूर!

उत्तराखण्ड
उत्तरकाशी -ऊपर से खुदाई कर निकाले जाएंगे टनल से 340 घंटे से फंसे मजदूर! उत्तरकाशी में 41 मजदूरों को बचाने का मिशन 15वें दिन तक पहुंच चुका है. हालांकि एक बार फिर ऑगर मशीन की खराबी ने रेस्क्यू मिशन में रुकावट पैदा कर दी है. सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को निकालने की मुहिम 15वें दिन तक पहुंच चुकी है. मजदूरों को बाहर निकालने में इस्तेमाल हो रहे ऑगर मशीन में खराबी के बाद सुरंग में अब वर्टिकल ड्रिलिंग की तैयारी हो रही है. इंटरनेशनल टनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स ने बताया था कि लंबवत ड्रिलिंग ज्यादा समय लेने वाला और जटिल ऑप्शन है. सीएम धामी ने टनल में चल रहे राहत और बचाव के काम के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली. सीएम धामी ने अधिकारियों को कहा कि पाइप में फंसी ऑगर मशीन को तुरंत निकाला जाए और उसे निकालने के लिए जो भी मशीन या तकनीक का इस्तेमाल करना है, उसे भी तुरंत मंगाया जाए उत्तरकाशी टनल...