लाइसेंसी बंदूकें और कारतूस बेचते-बेचते बन गया तस्कर, यहां है रॉयल आर्म्स के नाम से दुकान |
लाइसेंसी बंदूकें और कारतूस बेचते-बेचते बन गया तस्कर, यहां है रॉयल आर्म्स के नाम से दुकान |
दिल्ली में पकड़े गए लोगों के अलावा अन्य कई शहरों में भी उसकी ओर से कारतूस बेचने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय पुलिस ने भी इस मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, रॉयल आर्म्स देहरादून के कुल सात आर्म्स डीलरों में एक है। इसका मालिक परीक्षित नेगी पहले पटेल रोड पर दुकान चलाता था।
दशकों तक लाइसेंस लेकर बंदूक और कारतूस का कारोबार करने वाला परीक्षित नेगी देखते ही देखते जुर्म की दुनिया में हथियारों का सौदागर बन गया। पहले उसने नियमानुसार ट्रांसपोर्ट लाइसेंस लेकर कारतूस और बंदूकें बाहरी राज्यों में बेचनी शुरू कीं। इसके बाद इतना बड़ा खिलाड़ी बन गया कि महीनों से बिना लाइसेंस के कारतूसों की अवैध बिक्री करने लगा।
दिल्ली में पकड़े गए लोगों के अलावा अन्य कई शहरों में भी उसकी...








