Wednesday, July 2News That Matters

Tag: upnl recruitment news

उत्तराखंड : भर्ती के नाम पर जमकर मनमानी जो पद उपनल के दायरे में नहीं, उन पर भी विभागों ने रख दिए अधिकारी

उत्तराखंड : भर्ती के नाम पर जमकर मनमानी जो पद उपनल के दायरे में नहीं, उन पर भी विभागों ने रख दिए अधिकारी

उत्तराखण्ड, देहरादून
उत्तराखंड : भर्ती के नाम पर जमकर मनमानी जो पद उपनल के दायरे में नहीं, उन पर भी विभागों ने रख दिए अधिकारी प्रदेश में उपनल से भर्तियों के नाम पर विभागों ने जमकर मनमानी की है। सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत सामने आई जानकारी चौंकाने वाली है। जो पद उपनल के दायरे में नहीं आते, उन पर भी उपनल से भर्ती करके 50 हजार रुपये तक वेतन दिया जा रहा है। उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन (इंटक) के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कवि को आरटीआई में मिली जानकारी से उपनल के नाम पर चल रही मनमानी स्पष्ट हो रही है। वैज्ञानिक से लेकर लाइनमैन, जेई तक के पदों पर भारी भरकम वेतन पर कर्मचारी व अधिकारी रखे गए हैं जबकि उपनल के पदों में ये पद शामिल ही नहीं हैं। कोटेश्वर हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट टिहरी में एसएसओ व लाइनमैन, सिडकुल मुख्यालय देहरादून में स्टेना, जेई, असिस्टेंट आर्किटेक्ट, एई, विधि असिस्टेंट जैसे पदों पर ...