
उत्तरकाशी निवासी इन्द्रमणि नौटियाल की सऊदी अरब से स्वदेश वापसी के लिए प्रधान ने जिला अधिकारी से की पहल
शीतल सकलानी
उत्तरकाशी के ग्राम गोरसाड़ा की प्रधान सुनीता नौटियाल ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर ग्रामवासी श्री इन्द्रमणि नौटियाल की सऊदी अरब से भारत वापसी के लिए मदद का अनुरोध किया है।
श्री इन्द्रमणि नौटियाल वर्ष 2018 में रोज़गार के लिए सऊदी अरब स्थित विवेक कम्पनी में गए थे। कार्य के दौरान हुई सड़क दुर्घटना के कारण उन्हें वहां की स्थानीय प्रशासन ने गिरफ्तार किया। कम्पनी के अनुसार, इन्द्रमणि नौटियाल ने अपनी सजा पूरी कर ली है, लेकिन वाहन दुर्घटना के कारण कम्पनी द्वारा क्षतिपूर्ति न देने की वजह से उन्हें अब तक रिहाई नहीं मिली है।
प्रधान ने पत्र में बताया कि परिवार मानसिक और आर्थिक रूप से कठिन स्थिति में है और उन्होंने जिला अधिकारी से आग्रह किया कि विदेश मंत्रालय, भारत सरकार से संपर्क कर उनकी स्वदेश वापसी सुनिश्चित की जाए।...