विवाह में सेना को आमंत्रित करने वाले नवदंपती को किया गया सम्मानित, 10 नवंबर को हुई थी शादी|
विवाह में सेना को आमंत्रित करने वाले नवदंपती को किया गया सम्मानित, 10 नवंबर को हुई थी शादी|
स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर ललित शर्मा ने उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने सेना की ओर से उनके शादी के निमंत्रण की प्रशंसा की। तिरुवनंतपुरम के रहने वाले दंपति को एक स्मृति चिह्न भी भेंट किया गया।
केरल में रहने वाले एक जोड़े ने अपनी शादी में आने के लिए सेना को न्यौता भेजा है। इमें लिखा गया कि हमें सुरक्षित रखने के लिए हम आपके आभारी हैं। यही वजह है कि हम शादी कर पा रहे हैं। दोनों 10 नवंबर को शादी के बंधन में बंधे थे। इस बीच जोड़े को पंगोडे मिलिट्री स्टेशन ने सम्मानित किया। सोमवार को यहां पंगोडे सैन्य स्टेशन पर नवविवाहित जोड़े का स्वागत किया गया।
बताया जा रहा है कि राहुल और कार्तिका ने 10 नवंबर को शादी की थी। दोनों ने अपनी शादी में शामिल होने के लिए सेना को एक निमंत्रण भेजा था। इसके साथ ही उन्होंने एक हाथ से लिखा हुआ नोट भी भेजा था। इसमें उन्होंने देश के लिए प्यार, मजूबत संकल्प और देशभक्ति के लिए सेना को धन्यवाद दिया था।
इसके बाद नवदंपती को पंगोडे सैन्य स्टेशन पर आमंत्रित किया गया। यहां स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर ललित शर्मा ने उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने सेना की ओर से उनके शादी के निमंत्रण की प्रशंसा की। तिरुवनंतपुरम के रहने वाले दंपति को एक स्मृति चिह्न भी भेंट किया गया।
उत्तराँचल क्राईम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |