Saturday, January 10News That Matters

सरोवर नगरी में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी कार; रामपुर के पांच सैलानी गंभीर, रेस्क्यू में लगी एक घंटे की मशक्कत

सरोवर नगरी में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी कार; रामपुर के पांच सैलानी गंभीर, रेस्क्यू में लगी एक घंटे की मशक्कत

सरोवर नगरी क्षेत्र में शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। रामपुर से घूमने आए पांच पर्यटक जिस कार में सवार थे, वह अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस, स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंचे। खाई की गहराई अधिक होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण रहा, जिसे पूरा करने में लगभग एक घंटे का समय लगा। सभी घायलों को खाई से बाहर निकालकर तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्राथमिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और पहाड़ी मार्ग पर वाहन से नियंत्रण खोना मानी जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं प्रशासन ने पहाड़ी सड़कों पर सावधानी से वाहन चलाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *