Saturday, January 10News That Matters

इलाज या लूट? 2 घंटे में 80 हजार का बिल, अस्पताल पर शव सौंपने से इनकार का आरोप

इलाज या लूट? 2 घंटे में 80 हजार का बिल, अस्पताल पर शव सौंपने से इनकार का आरोप

इलाज के नाम पर मरीज के परिजनों से कथित तौर पर भारी भरकम वसूली का मामला सामने आया है। आरोप है कि अस्पताल ने महज दो घंटे के इलाज के नाम पर करीब 80 हजार रुपये का बिल थमा दिया। परिजनों का कहना है कि इतनी बड़ी रकम चुकाने के बावजूद मरीज की जान नहीं बच सकी और इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने शव सौंपने से भी इनकार कर दिया।
परिजनों के अनुसार, मरीज को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था, जहां तत्काल इलाज का आश्वासन दिया गया। लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही लगातार पैसों की मांग की जाती रही। मरीज की मौत के बाद जब परिजनों ने शव ले जाने की बात कही, तो अस्पताल प्रबंधन ने बिल भुगतान का हवाला देते हुए शव देने से मना कर दिया।
घटना से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल पर लूट और अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाया है। मामले की जानकारी संबंधित प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को दे दी गई है। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या निजी अस्पतालों की मनमानी पर कोई सख्त कार्रवाई होगी या मरीजों के परिजन यूँ ही शोषण का शिकार होते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *