Saturday, October 25News That Matters

सफेद पोशाक, लाल पहाड़ी टोपी और कमर पर साफा, इस बार फिर छाए पीएम मोदी, खास हैं तस्वीरें |

सफेद पोशाक, लाल पहाड़ी टोपी और कमर पर साफा, इस बार फिर छाए पीएम मोदी, खास हैं तस्वीरें |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छठवीं बार बाबा केदार के द्वार पहुंचे हैं। उनके आगमन पर तीर्थपुरोहितों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद एसपीजी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर परिसर पहुंचे। बाबा केदार को नमन कर उन्होंने मंदिर के गर्भ गृह की ओर प्रस्थान किया। इस दौरान सफेद पोशाक, लाल पहाड़ी टोपी और कमर पर साफा बांधे पीएम मोदी का अंदाज भी खास रहा।

पीएम मोदी जब भी केदारनाथ धाम आते हैं तो उनका परिधान खास ही हाेता है। वहीं उनका खास अंदाज भी लोगों को खूब भाता है। जानकारों की मानें तो पीएम मोदी ने जो पोशाक पहनी है उसे हिमाचल का खास परिधान चोला डोरा करते हैं। इससे पहले भी तीन बार पीएम मोदी जब केदारनाथ आए थे उनका पहनावा काफी चर्चा में रहा था।
साल 2019 में जब पीएम मोदी केदारनाथ पहुंचे थे तब भी पीएम का पहनावा आकर्षण का केंद्र रहा था। वे हिमाचली टोपी, लद्दाखी गौंछा पहने थे, कमर पर लाल साफा बांधे थे और हाथ में छड़ी लिए थे। प्रधानमंत्री इससे पूर्व भी तीन बार जब केदारनाथ पहुंचे थे, तो उनकी वेशभूषा अलग थी।

जानकारों की मानें तो 2019 में जब पहुंचे थे तो बुद्ध पूर्णिमा होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पोशाक का भी विशेष ख्याल रखा है। उनकी पोशाक उत्तराखंड के जौनसार बावर के विशेषज्ञ दर्जी रण सिंह ने तैयार की थी।

जौनसार बावर के इस पारंपरिक परिधान को चोड़ा कहा जाता है। पीएम को इस पोशाक में देखकर धाम में हर कोई हैरान था। इससे पहले पीएम जब 2017 में केदारनाथ आए थे तो उन्होंने ओवरकोट पहना था।

उनके ओवरकोट की कीमत जानकार सब हैरान रह गए थे। उस दौरान सामने आया था कि पीएम मोदी के ओवर कोट की कीमत 1200 डॉलर थी। यानी भारतीय मुद्रा में तकरीबन 80 से 84 हजार रुपए।

उत्तराँचल क्राईम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *