हाथियों के झुंड के हमले से बदली SSP ऑफिस की सूरत, कभी थे गड्ढे, अब बना खूबसूरत पार्क!
हाथियों के झुंड के हमले से बदली SSP ऑफिस की सूरत, कभी थे गड्ढे, अब बना खूबसूरत पार्क!
हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह के पीआरओ बिपिन चंद्र पाठक बताते हैं कि करीब एक साल पहले हाथियों के झुंड ने कार्यालय की दीवार और पीपल के पेड़ को तोड़ दिया था.इसके बाद सभी के सहयोग से एक पार्क बनाया गया है,जो कि काफी सुंदर है.
हरिद्वार. जुर्म को साफ करने के साथ-साथ पर्यावरण को साफ करने की दिशा में भी हरिद्वार पुलिस (Haridwar Police) लगातार काम कर रही है. पेड़ लगाओ और वातावरण बचाओ की सोच को लेकर हरिद्वार पुलिस ने एक मुहिम की शुरुआत की है, जिसमें हरिद्वार पुलिस कर्मियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास एक सुंदर बगीचा तैयार किया है. इस बगीचे में कई प्रकार के फूल और अलग-अलग पेड़-पौधे लगाए गए हैं. एसएसपी ऑफिस के पास बनाया गया फूलों का बगीचा अत्यंत सुंदर, अनोखा और मनमोहक है.
पुलिस ने बगीचे की देखभाल और रखरखाव के लिए एक माली को भी लगाया है. इस बगीचे में लोगों के बैठने के लिए सीटें हाथियों के कारण बनी हैं. हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह के पीआरओ बिपिन चंद्र पाठक बताते हैं कि करीब एक साल पहले हाथियों के झुंड ने यहां कार्यालय की दीवार और पीपल के पेड़ को तोड़ दिया था. इसके बाद टूटे पीपल पेड़ को काटकर बैठने की सीट बनाई गई. जनपद हरिद्वार में तैनात सभी पुलिसकर्मियों के सहयोग से पार्क तैयार किया गया है.
वह बताते हैं कि किसी पुलिसकर्मी ने कोई पौधा दिया, तो किसी ने कोई और पौधा दिया. पुलिस द्वारा बनाए गए इस बगीचे के कुछ फूल जनपद के बाहर से आए हैं. बगीचे में लगी बरमूदा घास हरियाणा से लाकर लगाई गई है. बगीचे में जितने प्रकार के पेड़ पौधे लगे हैं, उतनी वैरायटी एक नर्सरी में भी नहीं मिल सकती. बिपिन चंद्र पाठक बताते हैं कि जो लोग एसएसपी कार्यालय आते हैं, वो अपनी बारी आने तक इस बगीचे में बैठकर इंतजार करते हैं. इस बगीचे को बनाने में जनपद के सभी पुलिसकर्मियों ने अपना अपना सहयोग दिया है. वहीं, पुलिस द्वारा बनाए गए इस पार्क में लोग बाहर से भी घूमने आते हैं.
एसएसपी दफ्तर परिसर में बने इस बगीचे का दृश्य लोगों का मन मोह रहा है. इस बगीचे में बरमूदा घास, बटरफ्लाई फूल, आर्नामेंटल केल, अमेरिकन घास, नारंगी गेंदा, पीला गेंदा, गुड़हल के फूल, गुलाब के फूल, अमरूद के पेड़, अशोक के पेड़, चिड़ियां के घोंसले और कई प्रकार के रंग-बिरंगे फूल और पेड़ पौधे लगाए गए हैं. बता दें कि एसएसपी कार्यालय में रोजाना सैकड़ों लोग अपनी फरियाद लेकर आते हैं. ऑफिस पहुंचने वाले अधिकतर लोग फूलों के बगीचे की तारीफ करते हैं और फोटो भी खींचते हैं. पहले यहां गड्ढे और जलभराव हुआ करता था.
उत्तराँचल क्राइम न्यूज़ के लिए हरिद्वार से ब्यूरो रिपोर्ट।