Tuesday, July 1News That Matters

Day: May 27, 2025

देहरादून आरटीओ में फैंसी नंबरों की नीलामी ने रचा रिकॉर्ड, प्रतिभागियों का हुआ सम्मान

देहरादून आरटीओ में फैंसी नंबरों की नीलामी ने रचा रिकॉर्ड, प्रतिभागियों का हुआ सम्मान

उत्तराखण्ड
क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) देहरादून द्वारा हाल ही में आयोजित ऑनलाइन फैंसी नंबरों की नीलामी में अभूतपूर्व उत्साह देखा गया। इस नीलामी में खास तौर पर दो प्रतिभागियों ने रिकॉर्डतोड़ बोली लगाकर न केवल चर्चाएं बटोरीं, बल्कि राज्य के राजस्व कोष में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। UK07HC0001 के लिए एक प्रतिभागी ने ₹13,77,000 की अब तक की सबसे अधिक बोली लगाई, जबकि UK07HC0009 के लिए दूसरे प्रतिभागी द्वारा ₹3,95,000 की बोली लगाई गई। इस ऐतिहासिक बोली प्रक्रिया में विजयी रहे दोनों प्रतिभागियों को आज आरटीओ कार्यालय, देहरादून में सम्मानित किया गया। आरटीओ देहरादून, श्री संदीप सैनी ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा, "इनके द्वारा जमा की गई धनराशि राज्य के विकास हित में एक सराहनीय योगदान है। इससे न केवल राजस्व में वृद्धि हुई है, बल्कि फैंसी नंबरों के प्रति लोगों में जागरूकता और रुचि भी बढ़ी है। इस...
विश्व पर्यावरण दिवस 2025: देहरादून से शुरू हो रही है एक नई हरित पहल

विश्व पर्यावरण दिवस 2025: देहरादून से शुरू हो रही है एक नई हरित पहल

उत्तराखण्ड
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर देहरादून सम्भाग में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अभिनव पहल की शुरुआत की जा रही है। इस वर्ष की थीम — "एक नई पहल की शपथ" के तहत 05 जून 2025 से प्रत्येक गुरुवार को सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सार्वजनिक सेवा यान (पब्लिक ट्रांसपोर्ट) अथवा साइकिल के माध्यम से अपने कार्यालय आएंगे। इस पहल का उद्देश्य केवल निजी वाहनों की संख्या को अस्थायी रूप से कम करना नहीं, बल्कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम का रियलिटी चेक करना और शहर में पर्यावरणीय दबाव को कम करना है। इससे कार्यालय परिसर वाहन मुक्त (Vehicle-Free) रहेगा, जो स्वच्छ वायु, ध्वनि प्रदूषण में कमी और हरित परिवेश को बढ़ावा देगा। अभिनव पहल के मुख्य बिंदु: प्रत्येक गुरुवार को सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सार्वजनिक परिवहन या साइकिल से कार्यालय आएंगे। घर से कार्यालय तक के अनुभव (सुविधा और कठिनाइयाँ) फीडबैक के रूप में सा...
पंचकूला में दिल दहला देने वाली घटना: एक ही परिवार के 7 लोगों ने की सामूहिक आत्महत्या

पंचकूला में दिल दहला देने वाली घटना: एक ही परिवार के 7 लोगों ने की सामूहिक आत्महत्या

उत्तराखण्ड
पंचकूला के सेक्टर 27 से एक बेहद दर्दनाक और सनसनीखेज़ मामला सामने आया है, जहाँ देहरादून निवासी एक ही परिवार के सात लोगों ने गाड़ी में ज़हर खाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली। यह घटना मंगलवार सुबह तब सामने आई जब एक बंद गाड़ी में सभी शव बरामद किए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान देहरादून निवासी प्रवीण मित्तल (उम्र 42 वर्ष), उनके माता-पिता, पत्नी, दो बेटियाँ और एक बेटा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि परिवार भारी कर्ज और आर्थिक तंगी से परेशान था। सूत्रों के मुताबिक, पूरा परिवार हाल ही में पंचकूला में आयोजित बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा में भाग लेने आया था। कार्यक्रम के बाद देहरादून लौटते समय उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें कर्ज और आर्थिक त...
चकराता में बड़ा हादसा, टाइगर फॉल में पत्थर गिरने से दो लोगों की दर्दनाशक मौत

चकराता में बड़ा हादसा, टाइगर फॉल में पत्थर गिरने से दो लोगों की दर्दनाशक मौत

उत्तराखण्ड
टाइगर फाल चकराता में वर्तमान समय में बड़ी संख्या में बाहर से पर्यटक आ रहे हैं और टाइगर फॉल में नहाने जाते हैं स्थानीय लोगों के अनुसार टाइगर फॉल के पास एक पेड़ गिरने के कारण झरने में पत्थर गिर रहे थे और जिस कारण सुजोऊ गांव निवासी 50 वर्षीय श्री गीताराम और दिल्ली निवासी अल्का की मौके पर ही मौत हो गई। जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से चकराता अस्पताल लाया गया। टाइगर फॉल में यह पहली घटना है जब झरने के पास किसी व्यक्ति की मौत हुई हो इस घटना से संपूर्ण क्षेत्र में शोक की लहर हैं। चकराता क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों में भी इस घटना के कारण दहशत का माहौल है। बताया कि टाइगर फॉल में हादसे की सूचना पर चकराता थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जहां पर दोनों शवों को बाहर निकाला गया।...