Fri. Nov 22nd, 2024

उच्च शिक्षण संस्थानों में एक सितम्बर से होंगे एडमिशन, एक अक्टूबर से पढ़ाई: डॉ धन सिंह

-उत्तराखंड में विश्वविद्यालयों को 30 अक्टूबर तक जारी करने होंगे सभी परीक्षा परिणाम। उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए होम वर्क शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यूजीसी गाइडलाइन के तहत एक अक्टूबर से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड के उच्च शिक्षण संस्थानों में एक सितम्बर से नए एडमिशन शुरू होंगे। जबकि, एक अक्टूबर से नया शैक्षणिक सत्र प्रारम्भ होगा यानी एक अक्टूबर से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। सभी राजकीय विश्वविद्यालयों को 30 अक्टूबर तक सभी परीक्षा परिणाम घोषित करने के निर्देश दे दिये गये हैं। इसके अलावा राज्य में नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए गठित टास्कफोर्स को होमवर्क शुरू करने के लिए कहा गया है।

उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में सचिवालय स्थित वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली सभागार में आज राजकीय व निजी विश्वविद्यालयों की बैठक हुई। बैठक में कई अहम फैसले लिये गये। निर्णय लिया गया कि राज्य के समस्त उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रथम वर्ष व प्रथम सेमेस्टर के प्रवेश पहली सितम्बर से प्रारम्भ कर दिये जायेंगे। जबकि, यूजीसी गाइडलाइन का पालन करते हुए एक अक्टूबर से नया शिक्षण सत्र शुरू करना होगा। इसी क्रम में सभी राजकीय विश्वविद्यालयों को 30 अक्टूबर तक समस्त परीक्षा परिणाम घोषित करने के निर्देश दिये गये हैं। कोविड नियमों का पालन करते हुए मेडिकल, पैरामेडिकल एवं नर्सिंग कालेजों को अगस्त में खोलने की मांग पर अनुमति देने का निर्णय लिया गया है।

बैठक में राज्य में नई शिक्षा नीति लागू करने के उद्देश्य से गठित टास्कफोर्स को होमवर्क शुरू करने के निर्देश दिये गये। राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में एनसीसी, एनएसएस एवं रेडक्रास सोसाइटी की ईकाइयां स्थापित करने के लिए कुलपतियों को निर्देशित किया गया। इसके अलावा विश्वविद्यालयों में जागरूता अभियान के अंतर्गत घटते हुए लिंगानुपात पर सेमिनार आयोजित करने, नमामि गंगे परियोजना के तहत 3-डी पेंटिंग हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त करने, जल जीवन मिशन के तहत विज्ञान प्रयोगशाला प्रस्ताव भेजने के निर्देश कुलपतियों को दिये। ब्लॉक स्तर पर सार्वजनिक पुस्तकालय खोले जाने के लिए नेशनल लाइब्रेरी कोलकता के सहयोग से सेमीनार आयोजित करने हेतु विश्वविद्यालयों को कहा गया। कोविड-19 गाइडलाइन के तहत अक्टूबर में सभी राजकीय व निजी विश्वविद्यालयों को दीक्षांत समारोह आयोजित करने के निर्देश दिये गये।

बैठक में सचिव उच्च शिक्षा दीपेन्द्र चौधरी, कुलपति प्रो ओपीएस नेगी, डा. पीपी घ्यानी, प्रो. एनके जोशी, प्रो. एनएस भण्डारी, प्रो. सुरेखा डंगवाल, निदेशक उच्च शिक्षा प्रो. कुमकुम रौतेला, अपर सचिव एमएम सेमवाल, सलाहकार रूसा प्रो. एमएसएम रावत, प्रो. केडी पुरोहित, संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा डा. पीके पाठक, निजी विवि के कुलपति डा. विजय धस्माना, प्रो. संजय जसोला, प्रो. नरेन्द्र शर्मा, प्रो. शरद पाण्डे, डा. राजेश मिश्रा, प्रो. आरके सिंह, प्रो. जेपी पचौरी, डा. महावीर अग्रवाल, अमित डैन, रजिस्ट्रार डा. महावीर सिंह रावत, डा. एमएस मद्रवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *