कारगिल विजय दिवस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद जवानों को अर्पित की श्रद्धांजलि
-कारगिल विजय दिवस पर आज देशभर में शहीदों को याद कर उन्हें नमन किया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने शहीद हुए जवानों के बलिदान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (आज 26 जुलाई) को कारगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ के पर युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी, उनकी बहादुरी हर एक दिन भारतीयों को प्रेरित करती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में कहा कि हम उनके बलिदानों को याद करते हैं। हम उनकी वीरता को याद करते हैं। आज कारगिल विजय दिवस पर हम उन सभी को श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने हमारे देश की रक्षा करते हुए कारगिल में अपनी जान गंवाई। उनकी बहादुरी हमें हर एक दिन प्रेरित करती है। ट्वीट के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत वर्ष के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का वीडियो भी शेयर किया।
प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही गृहमंत्री अमित शाह ने भी कारगिल विजय दिवस के मौके पर भारतीय सेना के वीरों को याद किया। उन्होंने ट्वीट में कहा कि कारगिल विजय दिवस पर इस युद्ध के सभी वीर सेनानियों का स्मरण करता हूं। आपके अदम्य साहस, वीरता और बलिदान से ही कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों पर तिरंगा गर्व से दोबारा लहराया। देश की अखंडता को अक्षुण्ण रखने के आपके समर्पण को कृतज्ञ राष्ट्र नमन करता है।
भारत की पाकिस्तान पर जीत
गौरतलब है कि 1999 में भारत की सीमा में घुसे पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ने के लिए पाकिस्तान के साथ कारगिल युद्ध हुआ था, जिसमें भारतीय जवानों ने जीत हासिल की थी। उसी जीत को याद करते प्रतिवर्ष कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है।