सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की कक्षा 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। CBSE बोर्ड रिजल्ट आज (शुक्रवार) दोपहर 2 बजे आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किए गए। छात्र छात्राएं अपना 12वीं का रिजल्ट 2021 अन्य आधिकारिक पोर्टल results.nic.in, cbse.gov.in cbse.nic.in पर भी चेक कर सकते हैं। साथ ही डिजिलॉकर (digilocker) व उमंग ऐप (UMANG App) पर भी रिज़ल्ट देख सकते हैं।
गौरतलब है कि सीबीएसई 12वीं की परीक्षा के लिए इस साल 14.5 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। हालांकि, कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष सीबीएसई की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थीं। रिजल्ट तय मूल्यांकन फॉर्मूले के आधार पर तैयार किया गया है।