शिमला में बड़ा हादसा, चलती कार पर गिरा पत्थर, 1 की मौत, 3 घायल !
शिमला के पास स्थित सुन्नी में हुआ हादसा, पहाड़ी से अचानक गाड़ी पर आ गिरी चट्टान, आगे बैठे युवक की हुई मौत, तीन घायलों को पुलिस ने आईजीएमसी अस्पताल में इलाज के लिए करवाया भर्ती.
शिमला. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के पास स्थित सुन्नी क्षेत्र में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां पर एक चलती गाड़ी पर अचानक पत्थर गिर गया, जिससे आगे बैठे युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान रोहित कुमार के तौर पर हुई है जो मझोटी गांव का रहने वाला है. वहीं गाड़ी में मौजूद तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया. घायलों की पहचान सन्नी निवासी तांबर गांव जिला कांगड़, हरदीप सिंह निवासी मोहाली और गाड़ी चालक अभिषेक निवासी चंडीगढ़ के तौर पर हुई है.
सभी एक ही कंपनी में
जानाकारी के अनुसार सभी लोग एक निजी कंपनी में काम करते हैं और कारोबार के सिलसिले में ही सुन्नी जा रहे थे. इसी बीच सुन्नी बसंतपुर सड़क पर देवीधार के पास दोपहर 2.30 बजे अचानक पहाड़ी से एक बड़ी सी चट्टान गाड़ी पर आ गिरी. हादसे के बाद चींख पुकार मच गई और स्थानीय लोगों के साथ ही राहगीर भी मौके पर इकट्ठा हो गए. बाद में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
आगे ही बैठा था रोहित
पुलिस ने बताया कि चट्टान इतनी बड़ी थी कि गाड़ी का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. गाड़ी पंजाब नंबर की थी. जानकारी के अनुसार मृतक रोहित ड्राइवर अभिषेक के साथ ही आगे की सीट पर बैठा था. चट्टान गिरने के साथ ही उसके सिर में चोट आई. अन्य घायलों के साथ ही उसे भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. अब पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. वहीं सभी के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है.
उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट