उत्तराखंड : बर्फबारी से सफेद हुआ केदारनाथ धाम, माइनस आठ डिग्री पहुंचा तापमान
उत्तराखंड : बर्फबारी से सफेद हुआ केदारनाथ धाम, माइनस आठ डिग्री पहुंचा तापमान
उत्तराखंड में अब बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार को केदारनाथ धाम में जोरदार बर्फबारी हुई।, ठंड इतनी अधिक बढ गई है कि पुनर्निर्माण कार्य कर रहे मजदूर बर्फ को गला कर पानी पी रहे हैं। नलों में पानी जम चुका है।
मंगलवार को सुबह से ही केदारनाथ धाम में बादल छाए हुए थे, जिससे तापमान माईनस आठ डिग्री तक पहुंच गया था। दोपहर बाद धाम में बर्फबारी का दौर शुरू हुआ जो देर शाम तक जारी रहा। केदारनाथ धाम में ठंड के चलते यहां रहे मजदूरों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड रहा है।
पुनर्निर्माण कार्य भी ठंड के चलते प्रभावित हो रहे हैं। वहीं जनपद के तुंगनाथ, मध्यमहेश्वर, पवालीकांठा में भी बर्फबारी हो रही है। जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जनपद के घाटी वाले क्षेत्रों में भी देर शाम को बादल छाने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।
उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट |