Friday, October 31News That Matters

‘बिल लाओ-इनाम पाओ’, आज निकलेगा मेगा ड्रा, होगी विजेताओं की घोषणा, पहले पुरस्कार में मिलेगी दो इलेक्ट्रिक कारें, देखें अन्य पुरस्कार

आज सीएम पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में इस योजना का मेगा ड्रा निकाला जाएगा और विजेताओं की घोषणा की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मेगा ड्रा में कुल 1888 पुरस्कार दिए जाएंगे। दरअसल जीएसटी बिल लेने की आदत को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने यह योजना 1 सितंबर 2022 से 31 मार्च 2023 तक शुरू की थी। इसकी अवधि 31 मार्च 2024 तक बढ़ाई गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस योजना के तहत उपभोक्ता को खरीदारी के बाद जीएसटी बिल अपलोड करना होता था। वहीं हर महीने लकी ड्रा निकाला गया, जिसमें करीब 1500 विजेताओं को मोबाइल, स्मार्टवॉच ईयरबड्स जैसे उपहार दिए गए.
योजना 31 मार्च 2024 को समाप्त हो गई थी सितंबर 2024 में अंतिम मासिक लकी ड्रा निकाला गया। लेकिन इसके मेगा ड्रा का इंतजार उपभोक्ता पिछले डेढ़ साल से अधिक समय से कर रहे थे। जो आज खत्म होगा। इस संबंध में राज्य कर विभाग के विशेष आयुक्त आई.एस. बृजवाल ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना में अब तक 87,000 उपभोक्ताओं ने कुल 6,39,057 बिल अपलोड किए हैं, जिनका मूल्य 269.50 करोड़ रुपये है।

मेगा ड्रा के शानदार पुरस्कार

• प्रथम पुरस्कार: दो इलेक्ट्रिक कार
• द्वितीय पुरस्कार: 16 कारें
• तृतीय पुरस्कार: 20 इलेक्ट्रिक स्कूटी
• चतुर्थ पुरस्कार: 50 मोटरसाइकिल
• पंचम पुरस्कार: 100 लैपटॉप
• षष्ठम पुरस्कार: 200 स्मार्ट टीवी
• सप्तम पुरस्कार: 500 टैबलेट
• अष्टम पुरस्कार: 1000 माइक्रोवेव ओवन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *