Fri. Nov 22nd, 2024

उत्तराखंड : हरिद्वार में 150 व्यक्तियों के लिए बनने जा रहा है रैनबसेरा, बेघर और गरीबो को मिलेगी राहत

उत्तराखंड : हरिद्वार में 150 व्यक्तियों के लिए बनने जा रहा है रैनबसेरा, बेघर और गरीबो को मिलेगी राहत

उत्तराखंड : हरिद्वार में 150 व्यक्तियों के लिए बनने जा रहा है रैनबसेरा, बेघर और गरीबो को मिलेगी राहत

उत्तराखंड : हरिद्वार में 150 व्यक्तियों के लिए बनने जा रहा है रैनबसेरा, बेघर और गरीबो को मिलेगी राहत

आने वाले समय में बेघर और गरीबों को ठंड और बरसात में खासी राहत मिलेगी। नगर निगम प्रशासन की ओर से पावन धाम के समीप 150 व्यक्तियों की क्षमता का नया रैन बसेरा बनाया जाएगा। निर्माण को शासन की ओर से स्वीकृति और 109.99 लाख की धनराशि भी स्वीकृत हो चुकी है। निर्माण को नगर निगम प्रशासन की ओर से टेंडर कराया जा चुका है।

धर्मनगरी में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बेघर और गरीबों पर ठंड की मार ज्यादा पड़ रही है। हालांकि नगर निगम प्रशासन की ओर से वर्तमान में इनके लिए तीन रैनबसेरों की व्यवस्था है। इनमें हाथीपुल के पास एक रैन बसेरा महिलाओं के लिए है। जिसकी क्षमता है 100 है। सीसीआर के पास स्थित पुरुष रैनबसेरा की क्षमता जहां सौ लोगों की है, वहीं अलकनंदा घाट के समीप स्थित रैनबसेरे की क्षमता 50 व्यक्तियों की है।

उत्तरी हरिद्वार के पावन धाम के समीप 150 लोगों की क्षमता का नया रैनबसेरा बनने से कुल क्षमता 400 लोगों की हो जाएगी। सुविधाओं से लैस मल्टी स्टोरी रैन बसेरे के निर्माण से बेघर व गरीबों को खासी सहूलियत होगी। खासकर सर्दी व बरसात में इसका समुचित लाभ मिलेगा। बजट स्वीकृत होने से जल्द इसका निर्माण शुरू होने की उम्मीद है।

धर्मनगरी में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है लेकिन अब तक सार्वजनिक स्थानों पर अलाव के इंतजाम नहीं किए गए हैं। इसके चलते बेघर व गरीबों को ठंड की मार झेलनी पड़ रही है। हालांकि, नगर निगम प्रशासन की ओर से अलाव की लकड़ी खरीदने को निविदा आमंत्रित की गई है। 15 दिसंबर को टेंडर खुलने का दावा किया गया था लेकिन अब तक टेंडर नहीं खुले हैं।

अब नगर निगम प्रशासन 19 दिसंबर को टेंडर खुलने का दावा कर रहा है। कुछ दिन से धर्मनगरी व आसपास क्षेत्र के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। अब तक नगर निगम प्रशासन की ओर से अलाव के ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं।

हालांकि, जिलाधिकारी व नगर निगम प्रशासक धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देश पर फिलहाल यात्री बाहुल्य क्षेत्र हरकी पैड़ी, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, ललतारौ पुल और शंकराचार्य चौक पर अलाव जलवाए जा रहे हैं। वहीं, अन्य स्थानों पर लोगों को अपने स्तर से अलाव की लकड़ी का इंतजाम करना पड़ रहा है।

हरिद्वार नगर निगम के एसएनए श्याम सुंदर प्रसाद ने बताया अलाव की लकड़ी खरीदने को दोबारा निविदा आमंत्रित की गई है। 15 दिसंबर को टेंडर खुलने थे, किन्हीं कारणों के चलते नहीं खुल पाए। अब 19 दिसंबर को टेंडर खोलने की तैयारी है। नगर निगम की ओर से चिह्नित 35 स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जाएगी।

उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed