
कानपुर देहात में पैतृक गांव परौंख में राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी आ रहे
परौंख गांव के लिए 25 जुलाई 2017 पहला ऐतिहासिक पल लेकर आया था, जब यहां जन्मे राम नाथ कोविन्द राष्ट्रपति बने। तब से अब तक परौंख राष्ट्रपति के गांव के रूप में गौरवान्वित है। तीन जून, 2022 को एक बार फिर इस गांव के लिए ऐतिहासिक पल होगा। न केवल राष्ट्रपति अपने पैतृक गांव आएंगे बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उनके साथ यहां होंगे। प्रधानमंत्री पहली बार परौंख आएंगे। शायद अब तक इतिहास में यह संयोग भी पहली बार होगा कि राष्ट्रपति के गांव में प्रधानमंत्री की मौजूदगी होगी। देश के दो दिग्गजों के परौंख में कार्यक्रम के लिए प्रशासन ने व्यवस्था पूरी कर ली है। गांव के लोग भी स्वागत के लिए तैयार हैं।
परौंख पिछले एक महीने से राष्ट्रपति के आगमन की प्रतीक्षा कर रहा है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की सूचना ने गांव वालों की व्यग्रता और बढ़ा दी है। शुक्रवार को दिल्ली से रवाना होकर राष्ट्रप...