
दिल्ली से सिडनी जा रहे एयर इंडिया के विमान में लगे तेज झटके, कई यात्री घायल !
एयर इंडिया के एक विमान में कई झटके (Turbulence) लगे हैं। झटकों के कारण विमान में सवार कुछ यात्री घायल हो गए हैं। दरअसल, एयर इंडिया का विमान बुधवार को दिल्ली से सिडनी जा रहा था। तभी हवा में विमान में झटके लगे। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इसकी जानकारी दी है।
सिडनी एयरपोर्ट पर हुआ इलाज
डीजीसीए ने बताया कि यह घटना मंगलवार को उड़ान के दौरान घटी है। एजेंसी के मुताबिक, घायल यात्रियों को सिडनी एयरपोर्ट पर चिकित्सा सहायता दी गई। अभी कोई भी यात्री अस्पताल में भर्ती नहीं है। डीजीसीए ने एएनआई को बताया कि एयर इंडिया B787-800 विमान VT-ANY ऑपरेटिंग फ्लाइट AI-302 को गंभीर अशांति का सामना करना पड़ा। सात यात्रियों ने मामूली चोट की सूचना दी है। केबिन क्रू ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया।
फ्लाइट में थे डॉक्टर और नर्स
डीजीसीए ने बताया कि केबिन क्रू ने यात्रियों में एक डॉक्...