
तापमान में गिरावट के साथ बढ़ी सर्दी, राजधानी की हवा में घुट रहा दम, जानें AQI
तापमान में गिरावट के साथ बढ़ी सर्दी, राजधानी की हवा में घुट रहा दम, जानें AQI
दिल्ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट होने के साथ ही अब सर्दी का एहसास बढ़ने लगा है । उत्तर भारत के राज्यों में दिसंबर की शुरुआत से ही मौसम में बदलाव दिखने को मिल रहा है। दिल्ली समेत कुछ इलाकों में सुबह के समय कोहरा छाया है तो कई जगहों पर आसमान में स्मॉग और धुंध की चादर दिखाई दे रही है। तापमान में कमी और हवाओं की रफ्तार सुस्त पड़ने के कारण प्रदूषण का स्तर भी गिरता जा रहा है।
एयर क्वालिटी के गंभीर कैटेगरी में जाने की वजह वेंटिलेशन और हवा की कम गति रही। इसके बाद ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के अनुसार एनसीआर में चरण-III प्रतिबंध लागू कर दिए गए। इसके तहत निर्माण और तोड़फोड़ से जुड़ी गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस प्रतिबंध में प्लंबिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग, वायरिंग आदि सहित गैर-...