
नगर निगम क्यों देहरादून शहर से हटा रहा है डस्टबिन? जानिए क्या है वजह……
देहरादून. नगर निगम देहरादून शहर को स्वच्छ बनाना चाहता है ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में देहरादून अच्छी रैंक हासिल कर सके. इसी बीच देहरादून नगर निगम अब देहरादून की कई जगहों से डस्टबिन हटा रहा है ताकि देहरादून को डस्टबिन फ्री सिटी बनाया जा सके.अब आप सोच रहे होंगे कि नगर निगम खुद ही कूड़ेदान क्यों हटा रहा है? दरअसल, देहरादून में रहने वाले कई लोग आज भी कूड़ा गाड़ी में कूड़ा डालने के बजाय बाहर कहीं भी कूड़ा डाल देते हैं. डस्टबिन के बाहर भी लोग गन्दगी करके रखते हैं. इसलिए देहरादून नगर निगम देहरादून को डस्टबिन फ्री सिटी बनाने जा रहा है ताकि कूड़ा गाड़ी सीधे घर से कूड़ा उठाकर डंपिंग जोन लेकर जाए जहां उस कूड़े का सही से निस्तारण हो सके.
मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना ने बताया कि देहरादून शहर के मुख्य मार्गो पर कुछ जगह को चिन्हित करके उन्हें बिन मुक्त किया जा चुका है और आगे भी नगर निग...