
‘हम जो कर सकते हैं उसे नियंत्रित करें’, सामंथा ने नए साल से पहले लिखा स्ट्रॉन्ग नोट |
'हम जो कर सकते हैं उसे नियंत्रित करें', सामंथा ने नए साल से पहले लिखा स्ट्रॉन्ग नोट |
सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए 2023 के आने से पहले एक संदेश लिखा है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
साल 2022 साउथ की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक सामंथा के लिए मिला जुला रहा है। जहां इस साल सामंथा को मायोसिटिस नाम की गंभीर बीमारी का पता चला था, वहीं उनकी दो फिल्में 'काथुवाकुला रेंदु काधल' और 'यशोदा' को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली। दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। अब साल खत्म होने से पहले, सामंथा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए एक संदेश भी लिखा है। अभिनेत्री का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आने वाले साल में स्ट्रॉन्ग रहना चाहती हैं सामंथा
अभी हाल ही में हमें पता लगा था कि सामंथा ने हिंदी फिल्मों में काम करने से मन...