Monday, October 13News That Matters

palestinian

फिलिस्तीनी पत्रकार सालेह अलजफरावी रिपोर्टिंग के दौरान गोलीबारी में मारे गए, सात गोलियां लगीं

फिलिस्तीनी पत्रकार सालेह अलजफरावी रिपोर्टिंग के दौरान गोलीबारी में मारे गए, सात गोलियां लगीं

palestinian
फिलिस्तीनी पत्रकार सालेह अलजफरावी रिपोर्टिंग के दौरान गोलीबारी में मारे गए, सात गोलियां लगीं गाज़ा के सबरा इलाके में रिपोर्टिंग के दौरान प्रसिद्ध फिलिस्तीनी पत्रकार सालेह अलजफरावी (28) की गोली लगने से मौत हो गई। अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सशस्त्र मिलिशिया के हमले में उन्हें सात गोलियां लगीं। उनकी लाश बाद में एक ट्रक के पीछे से बरामद की गई। गाज़ा मीडिया ऑफिस ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह पत्रकारों को डराने और सच्चाई को दबाने का प्रयास है। घटना ऐसे समय पर हुई है जब इज़राइल और हमास के बीच हालिया संघर्ष के बाद क्षेत्र में तनाव अब भी बरकरार है। सालेह अलजफरावी गाज़ा की हकीकत को दुनिया तक पहुँचाने के लिए मशहूर थे। लगातार धमकियों और खतरों के बावजूद वे युद्धग्रस्त इलाकों से रिपोर्टिंग करते रहे और स्वतंत्र पत्रकारिता की मिसाल बने रहे। उनकी मौत ने एक बार फिर पत्रकारों की...