सूचना विभाग पर सरकार के काम को जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी, ध्यान दें: मुख्यमंत्री
-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को सूचना विभाग की समीक्षा बैठक ली। सूचना विभाग के कार्य-कलापों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि राज्य सरकार की ओर से जनहित में लिये गये निर्णयों, कल्याणकारी योजनाओं की आमजन तक पहुंच सुनिश्चित की जाए। इसमें सूचना के सभी प्रारूपों का बेहतर ढंग से समन्वय कर तत्काल कार्य योजना तैयार की जाए।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को सूचना विभाग की समीक्षा बैठक ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि सूचना विभाग पर सरकार के काम को जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी है। उस पर ध्यान दिया जाए, इस मामले में कतई कोताही नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने जिला सूचना कार्यालयों को सक्षम व सुविधा संपन्न बनाने के भी निर्देश दिए।
सूचना विभाग के कार्य-कलापों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि राज्य सरकार की ओर से जनहित में लिये गये निर्णयों, कल्याणकारी योजनाओं की आमजन तक पहुंच सुनिश्चित की जाए। इसमें सूचना के सभी प्रारूपों का बेहतर ढंग से समन्वय कर तत्काल कार्य योजना तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों तक जनोपयोगी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना विभाग का दायित्व है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया के साथ बेहतर समन्वय बनाकर व समस्यायुक्त समाचारों की त्वरित समीक्षा के साथ वस्तुस्थिति स्पष्ट करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।
महानिदेशक सूचना रणवीर सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री को विभाग के कार्यों व भावी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि विभाग सरकार व आम जनता के बीच बेहतर समन्वय व योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए निर्देश के अनुसार प्रभावी कार्यवाही करेगा। विभाग शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार में सूचना तकनीकि के आधुनिक स्वरूपों का भी उपयोग करेगा। इसकी विस्तृत कार्य योजना जल्द तैयार की जायेगी।
समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, अपर निदेशक डॉ अनिल चंदोला, संयुक्त निदेशक आशीष त्रिपाठी व केएस चौहान, उप निदेशक नितिन उपाध्याय, रवि विजारनियॉ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।