Sat. Oct 19th, 2024

हल्द्वानी -ओह माय गॉड पंडित जी का कमाल! भूले अपनी कार तो कर दिया केस, पुलिसवालों की करवाई लेफ्ट-राइट, जानें पूरा मामला!

हल्द्वानी -ओह माय गॉड पंडित जी का कमाल! भूले अपनी कार तो कर दिया केस, पुलिसवालों की करवाई लेफ्ट-राइट, जानें पूरा मामला!

हल्द्वानी -ओह माय गॉड पंडित जी का कमाल! भूले अपनी कार तो कर दिया केस, पुलिसवालों की करवाई लेफ्ट-राइट, जानें पूरा मामला!

हल्द्वानी -ओह माय गॉड पंडित जी का कमाल! भूले अपनी कार तो कर दिया केस, पुलिसवालों की करवाई लेफ्ट-राइट, जानें पूरा मामला!

उत्तराखंड के हल्द्वानी की एक खबर काफी चर्चा में है. इसमें एक पंडित जी ने अपने भूलने की बीमारी के कारण पुलिसवालों के लिए परेशानी खड़ी कर दी. दरअसल, वह अपनी कार पास के प्लॉट में खड़ी कर चले गए थे. लेकिन, जब उन्हें कार नहीं मिल तो उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करवा दी

हल्द्वानी. उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक बड़ा मजेदार वाकया सामने आया है.‌ यहां के वनभूलपुरा थाने को मंगलवार के दिन कार् चोरी की एक शिकायत मिली. शिकायत करने वाले थे एक पंडित जी, जो इन दिनों शादी विवाह में अच्छे खासे व्यस्त हैं. पंडित जी ने पुलिस को शिकायत दी कि उनका घर थाना इलाके में है. 19 फरवरी को वह अपनी कार पास के प्लॉट में खड़ी कर चले गए थे. लेकिन, अब उन्हें उनकी कार नहीं मिल रही है. पंडित जी ने अपने शिकायती पत्र में कार चोरी का जिक्र किया और पुलिस से जांच की मांग की.

शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की. पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को खंगालना शुरू किया जिसमें पुलिस को दो दिन का वक्त लगा. पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज देखी तो वह हैरान रह गई. जो पंडित जी अपनी कार चोरी की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे थे, वही अपनी कार लेकर कहीं और जाते हुए दिखे. जिसे देखकर पुलिसवालों ने आगे का इन्वेस्टिगेशन शुरू किया. कार जहां-जहां गई वहां की लोकेशन ट्रैक की गई. दो दिन की जांच के बाद पता लगा कि पंडित जी अपनी कार खुद ड्राइव कर ले गए और बाद में भूल गए.

पुलिस ने पूरा सीसीटीवी फुटेज निकाला और शिकायतकर्ता पंडित जी को भेजा. जिसके बाद पंडित जी को सारी बातें याद आ गईं. पंडित जी ने जिस जगह पर कार चोरी होने की बात कही थी वहां से कार तकरीबन दो किलोमीटर की दूरी पर मिली. पूरा वाकिया कॉलेज के बीच चर्चा में बना हुआ है. हालांकि, पंडित जी अब कार मिलने से खुश हैं. लेकिन, 2 दिन तक पंडित जी की कार के चक्कर में सीसीटीवी फुटेज खंगालती रही.

उत्त्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए हल्द्वानी से ब्यूरो रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed