किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर मकान मालिकों का हुआ चालान
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर पुलिस ने खत कार्रवाई करते हुए मकान मालिकों का चलन किया। साथ ही उन्हें जल्द से जल्द किरायेदारों का सत्यापन कराने को कहा गया है। पुलिस ने कहा की सत्यापन कि अनदेखी पर क्ष्ट कार्रवाई होगी।
स्वतन्त्रता दिवस (15 अगस्त) को देखते हुए पुलिस वर्तमान में किरायेदारों, संदिग्ध व्यक्तियों व बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन को लेकर जांच पड़ताल कर रही है। रविवार को थाना कोतवाली मसूरी पुलिस ने थाना क्षेत्र की चौकी कुलड़ी व चौकी लण्ढौर में विभिन्न मौहल्लों में सत्यापन की कार्यवाही की। सत्यापन अभियान के तहत 65 परिवारों के सत्यापन की कार्यवाही की गयी। सात परिवार ऐसे मिले जिन्होंने अपने किरायेदारों का सत्यापन नही करता था। सभी सात लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका चालान किया गया।
इनका हुआ चालान
-हर्षमणि सेमवाल पत्र मोहन लाल निवासी भूसा कम्पाउण्ड कैमल बैक रोड़ मसूरी
-जगत सिंह पंवार पुत्र मोतीराम निवासी भूसा कम्पाउण्ड कैमल बैक रोड़ मसूरी
-रुखसाना पत्नी इकबाल निवासी बूचड़खाना लण्ढौर मसूरी
-वसी मन्सूर पुत्र नन्हे मन्सूर निवासी बूचड़खाना लण्ढौर मसूरी
-मो0 रमजानी पुत्र उमरद्दीन निवासी बूचड़खाना लण्ढौर मसूरी
-श्रीमती कुंतेश पत्नी स्व0 विजयपाल निवासी बूचड़खाना लण्ढौर मसूरी
-सुशील देवी पुत्री मंगल सिंह निवासी बूचड़खाना लण्ढौर मसूरी