होली के हाईटेक ‘हथियारों’ से सजा बाजार, स्पार्कल गन-हाई प्रेशर और टैंक वाली पिचकारियों की धूम!
होली के हाईटेक ‘हथियारों’ से सजा बाजार, स्पार्कल गन-हाई प्रेशर और टैंक वाली पिचकारियों की धूम!
बच्चों के लिए गुलाल वाले पटाखे भी हैं, जो फूटने पर गुलाल का गुबार पैदा करेंगे और इस गुबार में कोई भी बच नहीं पाएगा. इसके दायरे में आने वाला हर कोई रंग में सरोबार हो जाएगा.
हल्द्वानी. उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में होली (Holi 2023) को लेकर बाजार सज चुका है.सभी उम्र के लोगों के लिए बाजार में कुछ न कुछ ट्रेंडी दिख रहा है. होली में धूम मचाने वाले नौजवानों के लिए स्पार्कल गन भी बाजार में आ चुकी है, जिसमें गुलाल की काट्रेज इस्तेमाल की जाती है, जो एक झटके में काफी प्रेशर से गुलाल फेंकती है. युवाओं में इसकी खासा डिमांड देखने को मिल रही है.
दुकानदार हीरा लाल साहू ने बताया कि 250 से लेकर 350 रुपये की रेंज में बाजार में उपलब्ध इस गन में दो छोटे सेल लगते हैं और इसे आप दीवाली में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. तब इसमें आप गुलाल कैन की बजाय स्पार्कल वाली काट्रेज इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं बच्चों के लिए गुलाल वाले पटाखे भी हैं, जो फूटने पर गुलाल का गुबार पैदा करेंगे और इस गुबार में कोई भी बच नहीं पाएगा. इसके दायरे में आने वाला हर कोई रंग में सरोबार हो जाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि साथ ही हमारे पास अग्निशमन यंत्र की तरह ही 5 से 10 किलो के गुलाल प्रेशर यंत्र भी उपलब्ध हैं. इसकी मारक क्षमता भी जबरदस्त है. इसका लीवर दबाते ही सामने खड़ी 100 लोगों की भीड़ इसकी चपेट में आ जायेगी और किसी का सफेद कुर्ता कोरा नहीं रहेगा. सिलेंडर खत्म होने पर दोबारा रिफिल भी करवाया जा सकता है.
आपको बता दें कि इस बार हैलोवीन वाला मास्क भी बाजार में आया है, आपको होली के हुल्लड़ में आपको औरों से जुदा रखने में कामयाब सिद्ध होगा. इसके लिए महज 20 से 100 रुपये आपको ढीले करने होंगे. इधर पिचकारियों की रेंज भी काफी सारी हैं, जिनमें हाई प्रेशर पिचकारी, टैंक पिचकारियों की मांग काफी है.
बहरहाल हल्द्वानी बाजार में मौजूद इन चीजों में से किसे आप होली के दिन इस्तेमाल करना चाहेंगे, ये फैसला आपका है. तो उठाइए अपना हथियार और रंग डालिए सबको खुशियों की बौछार से.
उत्तराँचल क्राइम न्यूज़ के लिए हल्द्वानी से ब्यूरो रिपोर्ट