ठेंगा! पलटन बाजार से होकर गुजर रही बाहरी राज्यों की कारें
by ucnnews
ठेंगा! पलटन बाजार से होकर गुजर रही बाहरी राज्यों की कारें
हम नहीं सुधरेंगे! यातायात के नियमों का उल्लंघन करते आ रहे हैं बाहरी पर्यटक
देहरादून- राज्य के बाहर से आने वाले पर्यटकों द्वारा यातायात के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ती हुई देखी जा रही है |कई बार यातायात कि नियमों का उल्लंघन उत्तराखंड में आने वाले भारी पर्यटकों द्वारा इस वर्ष के सीजन में किया जा चुका है | प्रतिबंधित क्षेत्रों खासतौर से बाजारों से होकर यह पर्यटक अपनी कारों को आसानी के साथ निकाल कर ले जा रहे हैं | थाना नगर कोतवाली के सामने से होकर अनेक मोटरकार सीधे पलटन बाजार से होते हुए घंटाघर की ओर रुख करती है और यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अपनी कार को घंटाघर क्षेत्र में ले जाकर अपने गंतव्य स्थानों की ओर आगे बढ़ जाते हैं | हैरानी की बात यह है कि उत्तराखंड राज्य में बाहरी पर्यटको की कारों का जिस तरह से प्रतिबंधित बाजारों में प्रवेश हो रहा है, उस पर अंकुश क्यों नहीं लगाया जा रहा है? हैरानी की बात यह है पलटन बाजार में थाना नगर कोतवाली होने के बावजूद पुलिस कर्मचारियों की गश्त कहीं पर दिखाई नहीं देती है, जिस कारण से पलटन बाजार में चार पहिया वाहनों का प्रवेश होकर उनके चालक अपने वाहनों को बहुत ही आसानी के साथ घंटाघर से होकर आगे की तरफ निकाल रहे हैं | हैरानी की बात यह भी है कि व्यापार मंडल की ओर से भी कोई कदम ऐसे वाहन चालको के खिलाफ मुखर नहीं हुआ है, जो कि पुलिस के यातायात नियमों की धज्जियां सरेआम उड़ाते हुए पुलिस को ठेंगा दिखा रहे हैं |