Fri. Nov 22nd, 2024

उत्तराखंड के कईं स्थानों में गुलदार और आदमखोर बाघ की दहशत, हाथी ने में भी पेट्रोल पम्प और मंदिर पर मचाया हुड़दंग |

उत्तराखंड के कईं स्थानों में गुलदार और आदमखोर बाघ की दहशत, हाथी ने में भी पेट्रोल पम्प और मंदिर पर मचाया हुड़दंग |

उत्तराखंड के कईं स्थानों में गुलदार और आदमखोर बाघ की दहशत, हाथी ने में भी पेट्रोल पम्प और मंदिर पर मचाया हुड़दंग |

उत्तराखंड के कईं स्थानों में गुलदार और आदमखोर बाघ की दहशत, हाथी ने में भी पेट्रोल पम्प और मंदिर पर मचाया हुड़दंग |

उत्तराखंड के कई हिस्सों में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ गया है. हल्द्वानी में आदमखोर बाघ और गुलदार को पकड़ने के लिए फॉरेस्ट टीम कई काम कर रही है. जंगल से सटे इलाकों में गश्त के साथ ही कैमरा लगाकर आदमखोर जानवरों के गतिविधि पर नज़र रखी जा रही है. टिहरी में एक आदमखोर गुलदार बस्तियों में पहुंच कर शिकार कर रहा है, उसे पकड़ने की व्यवस्था हो रही है. इसके अलावा, रामनगर में एक पेट्रोल पंप में एक हाथी ने आतंक मचाया हुआ है |

फॉरेस्ट के कर्मचारियों और अधिकारियों की टीम हल्द्वानी शहर से सटे जंगलों में गश्त कर रही है. हल्द्वानी में बाघ और गुलदार की दहशत जानवर पालने वाली महिलाओं में सबसे ज्यादा है. वो अपने मवेशियों के लिए चारा तक नहीं जुटा पा रही हैं. हालांकि इंसानों पर हमले की सारी की सारी घटनाएं जंगल के भीतर की हैं. जंगल में 20 से ज्यादा कैमरा ट्रैप लगाकर बाघ और गुलदार की गतिविधि पर नज़र रखी जा रही है.

बस्ती में खुलेआम घूम रहे हैं चार गुलदार |

टिहरी के नरेंद्रनगर क्षेत्र में एक गुलदार का आतंक है. यह गुलदार अब तक दो जान ले चुका है और एक महिला को घायल कर चुका है. पिछले दिनों फॉरेस्ट टीम ने आदमखोर गुलदार को मारने का दावा किया था, लेकिन यहां एक सीसीटीवी फुटेज में गुलदार का एक जोड़ा बस्ती में दिखने के बाद लोग सहमे हुए हैं. फॉरेस्ट टीम एक बार फिर हरकत में आ रही है.
हाथी ने की तोड़फोड़

नए बने पेट्रोल पंप पर एक हाथी ने धावा बोला|

रामनगर में हल्द्वानी मार्ग पर बालसुन्दरी मंदिर के पास नए बने पेट्रोल पंप पर एक हाथी ने धावा बोला. उसके उत्पात की तस्वीरें सीसीटीवी में भी कैद हो गईं. मंदिर परिसर में तोड़फोड़ और फसलों को चौपट करने के पीछे भी हाथी को ज़िम्मेदार माना जा रहा है. पेट्रोल पंप की चारदीवारी तोड़ने के साथ ही हाथी ने टेड़ा के तिलमठ महादेव मंदिर परिसर में बाबा की धुनी और भंडारा गृह को क्षतिग्रस्त कर दिया. डरे हुए ग्रामीणों ने वन विभाग से शिकायत की, लेकिन उनका आरोप है कि कोई सुनवाई नहीं हुई.

उत्तराँचल क्राइम न्यूज़ के ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *