हरीश कंडवाल… उत्तराखंड सरकार… ऐसे में कैसे पढ़ेंगी बेटियां.. कैसे बढ़ेंगी बेटियां?
हरीश कंडवाल
पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड
------------------------------------------
ऋषिकेश से सटा जनपद पौड़ी गढ़वाल का यमकेश्वर ब्लॉक आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। ब्लॉक में कई गांवों में आज भी बेटियां जान हथेली पर रखकर आखर बांचने की जिद ठाने हुए हैं। लड़कियां सुबह सवेरे अंधेरे में टॉर्च लेकर स्कूल के लिए निकलती हैं। बरसात में तेज बहाव वाली नदी पार कर पांच से सात किलोमीटर खड़ी चढ़ाई और उतराई नापकर स्कूल पहुंचती हैं। इनके लिए अपना राज्य बनने के बाद भी सुविधाएं नहीं मिल पाई... केंद्र सरकार बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ का नारा दे रही है... ऐसे में उत्तराखंड सरकार बताए कि ऐसे पढ़ेगी उत्तराखंड की बेटियां... ऐसे बढ़ेंगी उत्तराखंड की बेटियां???
यमकेश्वर क्षेत्र की बानगी तो देखिये जहॉ जनता ने लोकतंत्र में प्रतिनिधि चुनकर बेटियों को आगे बढाया है। लेकिन, वहीं उतना ही कड़वा घूट यह है कि वहॉ ...