Monday, October 13News That Matters

Tag: #airforce news

उत्तराखंड : टिहरी के बेटे राजेश भंडारी बने वायुसेना में उप प्रमुख, पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर

उत्तराखंड : टिहरी के बेटे राजेश भंडारी बने वायुसेना में उप प्रमुख, पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर

उत्तराखण्ड
उत्तराखंड : टिहरी के बेटे राजेश भंडारी बने वायुसेना में उप प्रमुख, पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर पूर्व सीडीएस और पूर्व सेना प्रमुख के बाद अब उत्तराखंड के एक और बेटे राजेश भंडारी ने वायुसेना में ऊंचा ओहदा पाया है। टिहरी के रहने वाले राजेश भंडारी को वायुसेना में उप प्रमुख बनाया गया है। उनकी नियुक्ति एयरफोर्स मुख्यालय नई दिल्ली में बतौर असिस्टेंट चीफ ऑफ एयर स्टाफ के पद पर हुई है। राजेश भंडारी की शिक्षा-दीक्षा देहरादून में हुई है। वे 15 दिसंबर 1990 को एयरफोर्स में कमीशन्ड ऑफिसर हुए थे। उसके बाद एक फरवरी 2022 को एयर कमोडोर पद पर पदोन्नत हुए थे। राजेश भंडारी के पिता स्व. ललित सिंह भंडारी एसएसबी से एसएसपी रिटायर्ड थे जबकि माता स्व. रामेश्वरी देवी गृहणी थी। उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई कुलदीप भंडारी उत्तरकाशी में व्यवसायी हैं जबकि बड़ी बहन सुनीता नेगी चंडीगढ़ और सावित्री भंडारी जोधपुर में नि...