Tuesday, May 13News That Matters

Tag: asur mandir me puja

पौड़ी -देवताओं के साथ यहां असुर की होती है पूजा, उत्तर भारत का है एकमात्र मंदिर राहु मंदिर!

पौड़ी -देवताओं के साथ यहां असुर की होती है पूजा, उत्तर भारत का है एकमात्र मंदिर राहु मंदिर!

उत्तराखण्ड
पौड़ी -देवताओं के साथ यहां असुर की होती है पूजा, उत्तर भारत का है एकमात्र मंदिर राहु मंदिर! : पुराणों में कहा जाता है कि असुर राहु ने समुद्र मंथन से निकले अमृत को छल से पान कर लिया था यह देख भगवान विष्णु ने अपने सुदर्शन चक्र से उनका सिर धड़ से अलग कर दिया था. कहते हैं कि राहु का कटा हुआ सिर इसी पैठाणी गांव में गिरा था, जिसके बाद वहां एक भव्य मंदिर का निर्माण किया गया पौड़ी. उत्तराखंड को यूं ही देवभूमि नहीं कहा जाता है. यहां कई मंदिर है जो अपने रहस्यों और पौराणिक कथाओं के लिए प्रचलित है और उन्हीं में से पौड़ी जिले में स्थित है राहु मंदिर. वैसे तो आपने देवताओं की पूजा करते हुए तो सभी जगह सुना ही होगा लेकिन उत्तराखंड के पौड़ी जिले में देवताओं के साथ असुर की भी पूजा की जाती है. साथ ही मंदिर में शुभ-अशुभ ग्रहों की पूजा करने के लिए श्रद्धालु दूर दूर से आते हैं. उत्तराखंड के पौड़ी जिले के...