कैंची धाम में प्रशासन और मंदिर समिति ने 15 जून को स्थापना दिवस की तैयारियां कर ली गयी पूरी|
कैंची धाम में प्रशासन और मंदिर समिति ने 15 जून को स्थापना दिवस की तैयारियां कर ली गयी पूरी|
कैंची धाम में प्रशासन और मंदिर समिति ने 15 जून को स्थापना दिवस की तैयारियां पूरी कर ली हैं। यातायात सुचारु रखने के लिए आज और कल रूट डायवर्ट रहेगा। दो साल बाद आयाेजित हो रहे स्थापना दिवस मेले में डेढ लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभवना है। ऊपर से पर्यटन सीजन भी पीक पर है। सामान्य दिनों में भी लंबे जाम लगने कारण प्रशासन ने मेला को लेकर विशेष तैयारी की है। वहीं पुलिस प्रसाशन द्वारा मंदिर के आसपास कंट्रोल रूम बनाए है। जहाँ से श्रद्धालुओं की देख रेख कर लाइन से मंदिर में प्रवेश कराया जाएगा।
हल्द्वानी से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ को जाने वाले भारी वाहन, यात्री वाहन, प्राइवेट वाहन 14 जून की शाम पांच बजे से खुटानी मोड़ भीमताल से, पदमपुरी–पोखरा-कशियालेख-शीतला-मोना-ल्वेशाल होते हुए क्वारब को डायवर्ट किए ...