Friday, November 28News That Matters

Tag: #budhi diwali clebration news

उत्तराखंड : मसूरी में स्थानीय लोगों ने मंत्री व विधायक के साथ धूमधाम से मनाई बूढ़ी दीवाली

उत्तराखंड : मसूरी में स्थानीय लोगों ने मंत्री व विधायक के साथ धूमधाम से मनाई बूढ़ी दीवाली

उत्तराखण्ड
उत्तराखंड : मसूरी में स्थानीय लोगों ने मंत्री व विधायक के साथ धूमधाम से मनाई बूढ़ी दीवाली पहाड़ों की रानी मसूरी में बूढी दिवाली पारंपरिक रीति-रिवाज व धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर जौनपुर, जौनसार तथा रवाईं मूल के निवासियों ने रासो, तांदी व धुमसू नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। वन मंत्री सुबोध उनियाल, धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार व क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला भी नृत्यों पर खूब झूमे। मसूरी में निवासरत जौनपुर, जौनसार तथा रवाईं के निवासियों की संस्था अगलाड़ यमुनाघाटी विकास मंच मसूरी के तत्वावधान में कैम्पटी रोड के पुराने चकराता टोल चौकी के समीप बूढ़ी दीवाली के मौके पर भव्य समारोह आयोजित किया गया। समारोह की शुरुआत डिबसा पूजन व होलियात के साथ शुरू हुई। इसके बाद पारंपरिक परिधान पहने हुए महिलाओं व पुरुषों का रासो, तांदी व धुमसू नृत्य शुरू हुआ जो लगभग पांच घ...