Wednesday, October 22News That Matters

Tag: dulhan news haldwani

सज धज कर दुल्हन करती रही बारात का इंतजार, दूल्हे के पिता ने कहा- तारीख भूल गए, मामला पहुंचा थाने!

सज धज कर दुल्हन करती रही बारात का इंतजार, दूल्हे के पिता ने कहा- तारीख भूल गए, मामला पहुंचा थाने!

HALDWANI, उत्तराखण्ड
सज धज कर दुल्हन करती रही बारात का इंतजार, दूल्हे के पिता ने कहा- तारीख भूल गए, मामला पहुंचा थाने! : दुल्हन के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है. उसने कहा कि नसीर अहमद के परिवार ने जान-बूझकर उनकी बहन के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. हल्द्वानी. उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक दुल्हन बारात का इंतजार करते ही रह गई. 1 मार्च को उसकी शादी होनी थी. सारी तैयारियां हो चुकी थी. लड़की पक्ष बारात का बेसब्री से इंतजार कर रहा था. काफी समय बीत जाने के बाद भी जब बारात नहीं आई, तो दुल्हन के भाई ने लड़के के पिता को फोन कर जानना चाहा कि बारात कहां पहुंची है. जिस पर दूल्हे के पिता ने कहा कि वह बारात की तारीख ही भूल गए. अब वह 10 मार्च को बारात लेकर आएंगे लेकिन इससे पहले उन्हें स्विफ्ट डिजायर कार देनी होगी. लड़की पक्ष की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच ...