Tuesday, January 13News That Matters

Tag: #gyrocopter news

उत्तराखंड : देश की पहली हिमालयी एयर सफारी का सफल रहा ट्रायल उत्तराखंड से जायरोकॉप्टर एडवेंचर की हुई शुरूआत

उत्तराखंड : देश की पहली हिमालयी एयर सफारी का सफल रहा ट्रायल उत्तराखंड से जायरोकॉप्टर एडवेंचर की हुई शुरूआत

उत्तराखण्ड
उत्तराखंड : देश की पहली हिमालयी एयर सफारी का सफल रहा ट्रायल उत्तराखंड से जायरोकॉप्टर एडवेंचर की हुई शुरूआत देश की पहली हिमालयी एयर सफारी की शुरूआत उत्तराखंड से की गई। जायरोकॉप्टर एडवेंचर शुरू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है। शनिवार को हरिद्वार के बैरागी कैंप में जायरोक्राप्टर की उड़ान ट्रायल में सफल रही। जायरोकॉप्टर से एयर सफारी के लिए पर्यटन विभाग को डीजीसीए की मंजूरी मिल गई है। प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने की यह अनोखी पहल है। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद राजस एयरो स्पोर्ट्स एवं एडवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से प्रदेश में जायरोकॉप्टर से एयर सफारी शुरू करेगा। एक सीट एयरोकॉप्टर से पर्यटक हवा में रोमांच करने के साथ ही हिमालय और प्राकृतिक सौंदर्य को करीब से निहार सकते हैं। पर्यटन विकास परिषद के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अश्विनी पुंडीर ने बताया कि जायरोकॉप्टर ...