
आर्थिक राशिफल 24 फरवरी: वृषभ व कुंभ समेत इन 5 राशि वालों के लिए समय अनुकूल, ये लोग शुरू न करें कोई नया काम
आर्थिक राशिफल 24 फरवरी: वृषभ व कुंभ समेत इन 5 राशि वालों के लिए समय अनुकूल, ये लोग शुरू न करें कोई नया काम
आर्थिक राशिफल 24 फरवरी 2022 : धन और समृद्धि के मामले में फायदे रहेंगें | आज चंद्रमा वृश्चिक राशि (मंगल ग्रह के स्वामी) में रहेगा। इसके बाद अनुराधा नक्षत्र (शनि द्वारा शासित) दोपहर 1:31 बजे तक और ज्येष्ठ नक्षत्र (बुध द्वारा शासित) में आ जाएगा। इस दौरान कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि अपराह्न तीन बजकर तीन मिनट तक रहेगी जो आक्रामक मुकदमेबाजी और कठिन व्यावसायिक निर्णय लेने जैसी गतिविधियां के लिए अनुकूल मानी जाती है।
आप में से वृष, कन्या, वृश्चिक, मकर और कुम्भ राशि वालों को एक्टिव रहना चाहिए और त्वरित निर्णय लेना चाहिए। कर्क, तुला और मीन राशि के लोगों को अपने दिन की योजना नीचे बताए शुभ समयानुसार बनाने की जरूरत है। मेष, मिथुन, सिंह और धनु राशि वाले लोगों को सलाह दी जाती है कि वे कोई भी नया का...