Monday, October 27News That Matters

Tag: NEWS CHARDHAM YATARA

चारधाम यात्रा में अब तक 17 लाख यात्री पहुंचे, केदारनाथ के लिए रजिस्ट्रेशन फिर से बंद!

चारधाम यात्रा में अब तक 17 लाख यात्री पहुंचे, केदारनाथ के लिए रजिस्ट्रेशन फिर से बंद!

उत्तराखण्ड
चारधाम यात्रा में अब तक 17 लाख यात्री पहुंचे, केदारनाथ के लिए रजिस्ट्रेशन फिर से बंद! ब्रदीनाथ में करीब पांच लाख, गंगोत्री में साढ़े तीन लाख और यमनोत्री में सवा तीन लाख लोग दर्शन कर चुके हैं.मौसम विभाग ने भी तीन जून तक अलर्ट जारी किया है. इस दौरान चारों धामों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है.खासकर 31 मई के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. देहरादून. केदारनाथ धाम यात्रा के लिए तीन जून तक नए रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए गए हैं. तीनजून तक ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह के रजिस्ट्रेशन को बंद किया गया है. ऐसा केदारनाथ धाम में उमड़ रही श्रदालुओं की रिकॉर्ड भीड़ को देखते हुए किया गया है. इस बीच जो लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, वो दर्शन कर सकेंगे. ये पहला मौका नहीं है, जब केदारनाथ धाम के लिए श्रदालुओं के रजिस्ट्रेशन बंद किए गए हैं. मई महीने में अब तक आठ से अधिक बार रजिस्ट्रेशन बंद करने पडे हैं....