उत्तराखंड : पेसिफिक मॉल देहरादून ने सालाना भोजन वितरण अभियान के 10 सालों का जश्न मनाया, 1200 से अधिक भोजन के पैकेट बांटे गए
उत्तराखंड : पेसिफिक मॉल देहरादून ने सालाना भोजन वितरण अभियान के 10 सालों का जश्न मनाया, 1200 से अधिक भोजन के पैकेट बांटे गए
देहरादून, 3 जनवरी, 2023 पेसिफिक मॉल देहरादून ने सॉल्ट फूड कोर्ट के साथ साझेदारी में अपनी अनूठी पहल सालाना भोजन दान अभियान के दस सालों का जश्न मनाया। 1 जनवरी को मॉल में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान उदारता और सामुदायिक भावना का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला।
इस साल का अभियान समजा कल्याण के लिए एक दशक की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसमें जाने-माने ब्राण्ड्स जैसे बर्गर किंग, गियानीज़, सबवे, केएफसी, चिलीज़ और कई अन्य ब्राण्ड मॉल परिसर में शामिल हुए।
अभिषेक बंसल, एक्ज़क्टिव डायरेक्टर, पेसिफिक ग्रुप ने पिछले दस सालों के दौरान समुदाय से मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा ‘यह पहल हमारे दिलों के बेहद करीब है, और हम इसमें हिस्सा लेने वाले ब्राण्ड्स एवं ...