Friday, August 8News That Matters

Tag: #polythin kachra bank news

उत्तराखंड: दून में खुले देश के पहले तीन पॉलिथीन कचरा बैंक, शहरी विकास मंत्री ने गढ़ी में किया उद्घाटन

उत्तराखंड: दून में खुले देश के पहले तीन पॉलिथीन कचरा बैंक, शहरी विकास मंत्री ने गढ़ी में किया उद्घाटन

उत्तराखण्ड, देहरादून
उत्तराखंड: दून में खुले देश के पहले तीन पॉलिथीन कचरा बैंक, शहरी विकास मंत्री ने गढ़ी में किया उद्घाटन पॉलिथीन कचरे के निस्तारण के लिए कैंट बोर्ड देहरादून की ओर से पॉलिथीन कचरा बैंक की स्थापना की है। जहां पर तीन रुपये प्रति किलो के हिसाब से पॉलिथीन कचरे को लिया जा रहा है। दो बैंक गढ़ी और तीसरा प्रेमनगर में खोला गया है। गढ़ी स्थित कचरा बैंक का रविवार को शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उद्घाटन किया। शहरी विकास मंत्री ने कहा कि यह देश का प्रथम ऐसा बैंक है जो घरों, सड़कों से गंदगी को साफ करेगा। साथ ही आमदनी का माध्यम भी बनेगा। इस बैंक से पॉलीथिन एकत्र कर आगे भेजा जाएगा, जिससे टाइल्स, बोर्ड, गमले आदि सजावटी सामान बनाए जाएंगे। कहा कि इन संग्रहण केंद्रों में पॉलिथीन अपशिष्ट जैसे बैग, चिप्स रैपर, पैकिंग बैग, प्लास्टिक के कट्टे, ब्रेड के रैपर आदि तीन रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदे जाएं...