
उत्तराखंड : कप्तान ने की कार्रवाई, ऑनलाइन एसीआर नहीं भरने पर 136 पुलिसकर्मियों का वेतन रोका
उत्तराखंड : कप्तान ने की कार्रवाई, ऑनलाइन एसीआर नहीं भरने पर 136 पुलिसकर्मियों का वेतन रोका
ऑनलाइन एसीआर न भरना जनपदभर के 136 पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने एसीआर न भरने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए पुलिसकर्मियों को जमकर फटकार लगाई। सभी का दिसंबर माह का वेतन रोकने का आदेश जारी किया है।
कप्तान की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय देहरादून की ओर से पुलिस अधिकारी-कर्मचारी की सुविधा के लिए एसीआर ऑनलाइन भरवाई जा रही है। एसीआर में पुलिसकर्मियों हर साल आचरण, चरित्र, क्षमताएं और प्रदर्शन सहित अन्य रिकॉर्ड दर्ज करवाना होता है।
एसएसपी ने भी सभी कर्मचारियों को वर्ष 2022 का अपनी एसीआर अपडेट करने के लिए स्पष्ट रूप से निर्देश दिए थे। लेकिन जनपद के 136 पुलिसकर्मियों ने अपना ऑनलाइन एसीआर ही नहीं भरा है। जब इसका पता चला तो एसएसपी का...