Tuesday, July 1News That Matters

उत्तराखंड : मुनस्यारी में बर्फबारी से तीन डिग्री पहुंचा तापमान, इन जगहों पर हुआ हिमपात

उत्तराखंड : मुनस्यारी में बर्फबारी से तीन डिग्री पहुंचा तापमान, इन जगहों पर हुआ हिमपात

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। अब यहां चोटियों पर बर्फबारी तेज हो गई है। पिथौरगढ़ के मुनस्यारी में बर्फबारी रविवार की मध्य रात्रि के आसपास से मौसम का मिजाज बदल गया है। तेज हवाओं के साथ जिले भर में वर्षा हुई । वहीं उच्च हिमालय में भारी हिमपात हुआ। मुनस्यारी के बलाती तक बर्फबारी हुई।

मुनस्यारी के खलिया टाप, छिपलाकेदार में हिमपात हुआ। जिले के व्यास घाटी में लिपुलेख, नावीढांग , कालापानी, गुंजी, नाबी, नपलच्यु, रोंगकोंग ,कुटी, ज्योलिंगकोंग आदि कैलास सहित कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग पर छियालेख तक हिमपात हुआ। वहीं दारमा घाटी भी बर्फ की सफेद चादर से ढक चुकी है। मुनस्यारी की उच्च हिमालयी जोहार घाटी, रालम सहित भी स्थानों पर हिमपात हुआ।

मुनस्यारी के शीर्ष में स्थित खलिया टाप में तीन इंच के लगभग हिमपात हुआ है। गुंजी, नाबी, रोगकोंग ,छियालेख सहित आसपास के क्षेत्रों में भी तीन से चार इंच तक और कुटी में आधा फीट से अधिक हिमपात हो चुका है। सोमवार सुबह तक हल्की बूंदाबांदी जारी रही । अपराह्न तक धूप खिली रही। अपरान्ह के बाद निचले इलाकों में हल्के बादल छा गए।

उच्च हिमालय में फिर से हिमपात होने लगा है। वर्षा और हिमपात से सीमांत में ठिठुरन बढ़ चुकी है। मुनस्यारी में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है। वहीं मौसम विज्ञानी वर्षा और हिमपात को फसल के लिए अच्छा मान रहे है। उन्होंने कहा कि फसल को लाभ मिलेगा।

उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *